अग्र चेतना महिला समिति ने मनाया होली मिलन समारोह, बरसाने की होली भी खेली

ग्वालियर18मार्च2024।अग्र चेतना महिला समिति द्वारा बहुत ही मनमोहक एवं व्यवस्थित तरीके से एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बरसाने की होली सखियों संग खेली गई सभी मेंबर व्हाइट कलर के परिधान और सतरंगी चुन्नी की थीम में दिखाई दिए सर्वप्रथम गुलाल और मिठाई खिलाकर सभी मेंबरों का वेलकम किया गया जिसमें सभी मेंबरों को होली से रिलेटेड कई गेम खिलाए गए और सभी मेंबरों ने ठंडाई पीकर होली के गीतों पर म्यूजिकल हाऊजी का आनंद उठाया पर सभी ने डांस कर बहुत एंजॉय किया।

कान्हा परिवेश में आईं गरिमा अग्रवाल के संग सभी ग्वालिन बनकर गोपियों के भेष में आये सदस्यों ने फूलों की होली खेली,उसके साथ ही होली के गीतों व गुलाल से माहौल इतना लुभावना हो गया कि सभी कुछ पलों के लिए बरसाने पहुंच गए समिति की संस्थापक अध्यक्ष प्रीति बिंदल अध्यक्ष सुनीता बंसल और महामंत्री पूर्णिमा अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की गई इतने मनमोहक कार्यक्रम की संयोजिका मोनिका जैन,विनीता अग्रवाल ,ममता मंगल, सरिता सिंघल, और नीलम अग्रवाल द्वारा पूरा कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संम्पन्न किया गया,समिति की तरफ से सभी संयोजिकाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित कियागया पंकचूएलिटी विजेता काजल गुप्ता रही गेम्स की विजेता वंदना सिंघल,अनीता सिंघल,गायत्री अग्रवाल,थीम गेम की विजेता रेनु अग्रवाल,मंजु सिंघल, नीतू अग्रवाल रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *