
ग्वालियर 05 मार्च 2025- बैजाताल बोट क्लब में नौकायन 01 मार्च 2025 से बडी हुई दर से किया जाएगा।
निगमायुक्त संघ प्रिय के जारी आदेशानुसार नगर निगम ग्वालियर की परिषद के ठहराव के अनुसार बैजाताल बोट क्लब के नौकायन प्रवेश शुल्क की दरों में वृद्धि किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उसी क्रम में 01 मार्च 2025 से बैजाताल पर आने वाले सैलानियों के लिए प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। जिसमें वाटर बाईक के लिए महिला, पुरुष को 50 रूपये, 03 वर्ष से 12 वर्ष की आयु तक के लिए 30 रूपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40 रूपये एवं दिव्यांग के लिए निशुल्क रहेगा।
इसी प्रकार पेडल बोट के लिए महिला, पुरुष को 50 रूपये, 03 वर्ष से 12 वर्ष की आयु तक के लिए 30 रूपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40 रूपये एवं दिव्यांग के लिए निशुल्क रहेगा तथा इलेक्ट्रिक बोट के लिए महिला, पुरुष को 150 रूपये, 03 वर्ष से 12 वर्ष की आयु तक के लिए 50 रूपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 रूपये एवं दिव्यांग के लिए निशुल्क रहेगा एवं शिकारा के लिए महिला, पुरुष को 150 रूपये, 03 वर्ष से 12 वर्ष की आयु तक के लिए 50 रूपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 रूपये एवं दिव्यांग के लिए निशुल्क रहेगा।