रामू के बाद अब तुष्मुल की भव्य आयोजन की तैयारी, जन्मदिन पर सुंदरकांड, 20 हजार लोगों को निमंत्रण की तैयारी

ग्वालियर09जनवरी2023। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की आहट के चलते अब ग्वालियर चंबल संभाग में नेतापुत्र भी इस बार दावेदारी के लिये सक्रिय हो रहे हैं। कोई नेतापुत्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिन पर भव्य कवि सम्मेलन कर रहा है तो कोई जन्मदिवस पर भव्य आयोजन कर रहा हैं, तो कोई अपने मंत्री पिता की अनुपस्थिति में उनकी जिम्मेदारी निभा रहा है।
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर के 26 दिसंबर को भव्य कवि सम्मेलन के आयोजन के बाद अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के पुत्र तुष्मुल भी अपने जन्मदिन पर बडा कार्यक्रम करने की तैयारी कर रहे है  वह अपने जन्मदिवस 17 जनवरी को सुंदरकांड का भव्य आयोजन कर रहे हैं, निमंत्रण पत्र छप चुके है यह आयोजन उनके गोले का मंदिर स्थित मकान सहयोग पर होगा। अपने जन्मदिवस पर सुंदरकांड का आयोजन बेहद अच्छी बात हैं। जब युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर भाग रही है, तब इस युवा तुष्मुल झा ने सुंदरकांड पाठ के अनूठे आयोजन का मन बनाया हैं।
लगभग 20 हजार लोग आमंत्रित
भाजपा के युवा नेता तुषमुल झा ने 17 जनवरी को अपने जन्मदिवस पर सुंदरकांड के आयोजन के बाद लगभग 20 हजार लोगों को आमंत्रित करने का प्लान बनाया है, जिनके साथ भोजन प्रसादी पर वह स्वयं उपलब्ध रहेंगे। विशेष बात यह है कि इसमे प्रदेशभर के मंत्री, सांसद, विधायक, भाजपा व भाजयुमो नेता भी उपस्थित रहेंगे। तुष्मुल के पिता भाजपा नेता प्रभात झा भी इस मौके पर ग्वालियर रहेंगे।
रामू का भी जन्मदिवस 17 को, अभी प्लान उजागर नहीं
हालांकि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सुपुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर का जन्मदिवस भी 17 जनवरी को ही हैं, लेकिन अभी रामू व उनके मित्रमंडल ने कोई प्लान जारी नहीं किया हैं लेकिन इस बात की भी संभावना है कि वह भी कोई बड़ा आयोजन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *