
ग्वालियर11दिसंबर2023।द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच,आई सी ए आई भवन,सिटी सेंटर में सीए स्टूडेंट्स के लिए एडवांस आई टी का बैच 11 दिसंबर से शुरू हो चुका है। यह ट्रेनिंग कोर्स फायनल के स्टूडेंट्स के लिए पूरा करना आवश्यक होता है।
यह ट्रेनिंग 15 दिन की होती है जो कि 27 दिसंबर को पूरी होगी।
ट्रेनिंग कोर्स की शुरूआत के मौके पर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,सचिव सीए पंकज शर्मा,सिकासा चैयरपर्सन सीए निधि अग्रवाल,फेकल्टी मयंक शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।