CA स्टूडेंट्स के लिए एडवांस IT ट्रेनिंग हुई शुरू, 16 मार्च से 06 अप्रैल तक चलेगा ट्रेनिंग बैच

ग्वालियर18मार्च2024। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा सिटी सेंटर स्थित आई सी ए आई भवन पर एडवांस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग का आयोजन हुआ।
यह ट्रेनिंग बैच 16 मार्च से लेकर 06 अप्रैल तक चलेगा।
ग्वालियर ब्रांच के सिकासा चैयरमेन सीए समर्थ दोनेरिया ने बताया कि यह पाठ्यक्रम ईआरपी वातावरण की ऑडिटिंग की जटिलताओं को समझने, नियंत्रण-आधारित ऑडिट की अवधारणा को समझने, आईटी सामान्य नियंत्रण (आईटीजीसी) के महत्व को समझने और ईआरपी नियंत्रणों के मूल्यांकन, एप्लिकेशन नियंत्रणों के मूल्यांकन और पहुंच अधिकारों पर इसके प्रभाव को समझने के लिए व्यावहारिक कौशल विकसित करता है।

यह पाठ्यक्रम ईआरपी पर्यावरण में ऑडिटिंग, एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी), ऑडिट टूल के रूप में एमएस एक्सेल और इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट, डीबीएमएस आदि की उन्नत सुविधाओं सहित एक पेशेवर अकाउंटेंट के काम के लिए प्रासंगिक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर पर केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान करता है।
ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए अजीत बंसल ने सभी का अभिवादन किया।ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए पंकज शर्मा ने आई सी ए आई द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाओं टूल्स के बारे में बताया।
इस मौके पर फेकल्टी श्रीमती सुप्रिया फड़के,ब्रांच के अध्यक्ष सीए अजीत बंसल,उपाध्यक्ष सीए पंकज शर्मा,सचिव सीए राहुल मित्तल,कोषाध्यक्ष सीए निधि अग्रवाल,सिकासा चैयरमेन सीए समर्थ दोनेरिया और इमिडीएट पास्ट चैयरमेन सीए सचिन गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *