एंकर– प्रदेश में चल रहे एन्टी माफिया अभियान के तहत आज ग्वालियर में एक बड़ी कार्यवाही को प्रशासन ने अंजाम दिया गया। कलेक्ट्रेट के पास स्थित अलकापुरी मार्केट में जिला प्रशासन ने 12 दुकानों को खाली करवाकर तोड़ दिया ।प्रशासन का कहना है कि 6 माह पूर्व भी इस मार्केट के मालिक को बेदखली के आदेश जारी कर दिए गए थे लेकिन फिर भी यहां दुकानें संचालित हो रही थी। 2 दिन पहले ही नोटिस भी जारी किया गया था जिसमें हवाला दिया गया था कि मार्केट को खाली कराया जाए। यह पूरा ही मार्केट शासकीय जमीन पर बना हुआ है। जिनका यह मार्केट है उनका नाम केदार कंसाना बताया गया है ।केदार से जब मीडिया ने बात की तो उनका साफ कहना था कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है हमारे पास रजिस्ट्री भी है ,,पानी का बिल भी है और बिजली के बिल भी हैं ।फिर अगर भूमि अवैध थी तो सब यह वैधानिक कार्यवाही कैसे हुई ।यानी पीड़ित पक्ष का साफ इशारा था कि बीजेपी सरकार कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रही है ।केदार कांग्रेस में नेता भी हैं।