
आयुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग की अध्यक्षता में सीआईआई एवं उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
ग्वालियर28जून2023 / आयुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग दीपक सिंह की अध्यक्षता में “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना”, उद्योग से संबंधित समस्याऐं एवं औद्योगिक नीति, पर्यावरण के संबंध में बैठक का आयोजन गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान सीआईआई से आशीष वैश्य, पुनीत डावर, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, एसपी श्री मनीष खत्री, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, मालनपुर स्थित उद्योगों के प्रतिनिधि सहित गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट (एचआर और एडमिन) अविनाश मिश्रा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में आयुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग दीपक सिंह ने मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उद्योगों के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने यहाँ स्थित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर औद्योगिक क्षेत्र के और बेहतर विकास करने के संबंध में सुझाव प्राप्त किए। उद्योगों ने बताया की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रदेश सरकार की एक अच्छी योजना है इससे युवाओं को रोज़गार मिलेगा और उद्योगों को स्किल्ड मैनपॉवर।बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के सौंदर्यीकरण सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।बैठक में यहाँ कुछ विशेष उद्योगों के क्लस्टर स्थापित किए जाने के विषय पर चर्चा हुई, जिससे इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को और तेज गति मिले ।आयुक्त ग्वालियर-चंबल दीपक सिंह ने सीआईआई के पदाधिकारियों एवं उद्योगों प्रतिनिधियों को आस्वस्त किया की प्रशासन द्वारा उद्योगों के सुचारू कार्य हेतु हर संभव मदद की जायेगी।उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं उद्योग मिलकर कार्य कर मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र की प्रगति एवं विकास को और अधिक गति प्रदान करेंगे।
आयुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग ने किया पौधारोपण
आयुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग दीपक सिंह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनीष खत्री ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में पौधारोपण किया।