शनि मेला के लिये सौंपे गये दायित्वों को अधिकारी अधीनस्थों पर न छोड़े – कलेक्टर
शनि मेले के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर होंगे
शनि मेला 12 एवं 13 मार्च को
मुरैना 10 फरवरी 2021/ 13 मार्च को शनिचरी अमावस्या(shanichari-amavasya) होने पर भगवान शनि मंदिर ऐंती पर्वत पर विशाल मेला आयोजित होगा। शनिचरी अमावस्या(shanichari-amavasya) पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसको दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को देर रात्रि तक शनि मंदिर सभागार में समस्त अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में समस्त विभागों को अपने-अपने कार्यो का दायित्व सौंपा और प्रति अधिकारी से उसके कार्य के बारे में वन-टू-वन चर्चा की।
कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को सख्त लहिजे में निर्देश दिये कि मुझे शनि मेले में किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी मंजूर नहीं होगी। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे अधिकारी स्वयं दायित्वों का निर्वहन करें, अपने दायित्व अधीनस्थों को सौंपते है, कार्य समय पर नहीं होता है या अधीनस्थों को निर्देश दे दिये है, इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करेंगे, उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही करूंगा। शनि मेले में बेहतर व्यवस्थायें दिखें, ऐसे प्रर्यास सभी विभाग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, डीएफओे श्री निकम, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पिछले शनिचरी अमावस्या(shanichari-amavasya) के मेले की तुलना में यह मेला दो वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है, इसलिये मेले में अधिक संख्या में श्रद्धालूुओं के आने की संभावना है। मेले में श्रृद्धालुओं को सभी सुविधायें आसानी से मुहैया हो सकें। इसके लिये हम सभी अधिकारियों को कटिबद्ध होकर कार्यो को मुर्तरूप देना होगा। उन्होंने कहा कि मेले में समस्त बिन्दुओं को केन्द्रित करते हुये सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायें, जिससे कंट्राॅल रूम पर पूरे मेले की कमान दिखाई देती रहे। उन्होंने कहा कि भीड़ को ध्यान में रखते हुये चिन्हित स्थानों पर बेरिगेट्स का प्रबंध किया जाये। किसी भी प्रकार के बिन्दुओं को अधिकारी हलके से न लें। शनिचरा रेल्वे स्टेशन से शनि मंदिर तक लाइटिंग, पेयजल के पुख्ता प्रबंध किये जायें।
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा है कि एसडीओपी एवं एसडीएम 7 दिवस के अंदर मेले की पूर्ण सड़कों का नक्शा तैयार करें और जिस विभाग की जहां जो जिम्मेदारी है, उन पाॅइंटों को भी अंकित करें। अगले सात दिन बाद पूर्ण तैयारी के साथ मुझे एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत करायें, उसके बाद पुनः बैठक शनि मंदिर पर की जायेगी। जिसमें प्रत्येक पाॅइंटों का अवलोकन किया जायेगा और वहां किसकी जिम्मेदारी, कौन अधिकारी लगाय जायेगा, ऐसे सभी बिन्दुओं को देखा जायेेगा। कलेक्टर ने कहा कि शनिचरा स्टेशन से लेकर धर्मशाला, वन चाॅकी, शनि मंदिर प्रांगण में 4 अस्थाई हाॅस्पीटल, डाॅक्टर, स्टाफ नर्स, एम्बूलेंस, पलंग से लैस रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान के तहत मेला परिसर में 12 मार्च दोपहर 12 बजे से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपनी-अपनी ड्यूटियां सौंप दी जायेगी। वे अपने-अपने स्पाॅट पर ड्यूटी बार तैनात रहेंगे। इस प्रकार की तैयारियां 5 मार्च तक पूर्ण कर ली जावें। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। फायर प्लान, कंट्राॅल रूम, प्रवेश निर्गम आदि का प्रबंध पुलिस द्वारा किया जावेगा। डीएफओ द्वारा बांस, बल्लियां, शामयाना, ड्रोप गेट का प्रबंध किया जाये। लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरीगेट्स, पर्किंग स्थल आदि पर सांकेतिक चिन्ह का प्रबंध किया जाये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पाइप लाइन को दुरूस्त कर मोटर को दुरूस्त करायें। जनपद सीईओ टेंकर आदि से प्रर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाये। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण पार्किंग स्थलों को लेवलिंग आदि का प्रबंध, आयुक्त नगर निगम साफ-सफाई, फायर बिग्रेड, ब्लीचिंग पाउडर आदि का प्रबंध करेंगे। मेला अवधि में विद्युत निर्वाध रहे। इसके लिये विद्युत मंडल पर्याप्त जनरेटर आदि का प्रबंध करें। जिला आपूर्ति अधिकारी, कर्मचारियों को भोजन उपलब्ध करायें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मेले में लंगड़ या कोई सामग्री वितरण कर रहा है, उसकी क्वालिटी चैक करेंगे। परिवहन अधिकारी वाहन व्यवस्था परिमिट प्रदान करेंगे। जनसम्पर्क विभाग प्रेस रिपाॅटिंग, मेला की संपूर्ण गतिविधियांे प्रचार-प्रसार, मीडियो को कव्हरेज कराना, मीडियो का व्हीआईपी पास तथा बेबसाइट आदि पर प्रचार करायेंगे। महिला बाल विकास विभाग द्वारा सुपरवाइजर समय-समय पर ड्यूटी लगायें, जो अधिक भीड़ आने पर महिलाओं को लाइन में लगवायेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा काउटंर के माध्यम से व्हीआईपी पास 550 रूपये का विक्रय करायेंगे। प्रधानमंत्री सड़क योजना महाप्रबंधक शनि मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों का पेच रिपेयरिंग का कार्य करायेंगे। मेला अवधि के दो दिवस पूर्व हेवी वाहन पर पूर्णतः प्रतिबंध कराने के आदेश जारी करायेंगे।
Read more – मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय 134 नए केंद्र खोलेगा