ग्वालियर/सागर16दिसंबर2022। लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के निर्देशन में दतिया और सागर में एक साथ कार्यवाही करते हुए दो रिश्वतखोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
मंगल सिंह लोधी पुत्र रामदास लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मानिकपुर जिला दतिया ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत लोन के लिए आवेदन किया था जिसकी एक किश्त उसे प्राप्त हो चुकी थी दूसरा किश्त के लिए उसे परेशान होना पड रहा था एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक बैंक मैनेजर आवेदक को कागजी खानापूर्ति पूरी करन के लिए कह रहे थे जबकि वहां कार्यरत आरोपी नीरज शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा उम्र 32 वर्ष सफाई कर्मी (पी टी एस) पीएनबी बैंक बसई जिला दतिया का कहना था कि जब तक 20 हजार रूपए नही दोगे, तब तक काम नही होगा, जिसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त से संपर्क किया और आज आरोपी बैंक में ही 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया।
उधर सागर जिले में आवेदक बीरेन्द्र साहू पुत्र स्व. रामकिशन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम देवरी नाहरमऊ थाना केसली जिला सागर की 80 क्विंटल धान की तुलाई करने के एवज में आरोपी विनोद कुमार जैन सहायक समिति प्रबंधक नया नगर गौरझामर 4 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहा था जिसके बाद आवेदक ने सागर लोकायुक्त एसपी से संपर्क किया जिसके बाद पूरी योजना बनाकर आरोपी को कार्यालय प्राथमिक साख सहकारी समिति चारगुवा के सामने आम रोड के पास गौरझामर में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव ने बताया कि आरोपी फरियादी से 4 हजार की रिश्वत पहले ही ले चुका था दूसरी किश्त लेने के दौरान पकडा गया।
आरोपी को पकडने वाली टीम में निरीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा,निरीक्षक रोशनी जैन एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा।