ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज दोपहर जनजाति कार्य विभाग शिवपुरी के जिला संयोजक राजेश परिहार और इसी विभाग के ही चपरासी अवधेश शर्मा को आज 80 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के अनुसार पोहरी जिला शिवपुरी के जनजाति छात्रावास अधीक्षक हेमराज शामरिया ने शिकायत की थी कि जिला संयोजक राजेश परिहार व उनका चपरासी अवधेश शर्मा छात्रावास के छात्रों की शिष्यवृति चार लाख रूपये का भुगतान करने के लिये 20 प्रतिशत कमीशन 80 हजार रूपये व 20 हजार रूपये अलग से मांग रहे हैं और इसके कारण भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसी सूचना पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर आज दोनों को 80 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त टीम में निरीक्षक कवीन्द्र सिंह चौहान, बृजमोहन नरवरिया, अंजनी शर्मा, राघवेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रधान आरक्षक धनंजय पांडे शामिल हैं।