ग्वालियर30 नवम्बर 2024 – शहर में बस रहीं अवैध कॉलोनियों पर निरंतर कार्यवाही नगर निगम की भवन शाखा द्वारा की जा रही है। जिसके तहत आज रायरू मुरैना रोड पर अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही की गई।
भवन अधिकारी श्री राजीव सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार अवैध कॉलोनीयों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज ग्राम रायरू के सर्वे क्रमांक 273/1/2,273/1/1 पर श्री सतेंद्र भदौरिया आदि के द्वारा रकबा लगभग 10 बीघा पर अवैध रूप से कॉलोनी विकास कार्य किया जा रहा था। जिसकी नगर निगम से कोई भी विकास अनुज्ञा प्राप्त नहीं की गई थी। उक्त कालोनी में किए गए अवैध सड़क, सीवर, बिजली के पोल,बाउंडरी वाल,नींव आदि कार्य के विरुद्ध मौके पर कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्रवाई में तहसीलदार श्री राघवेंद्र कुशवाह ,मदाखलत प्रभारी श्री शैलेंद्र चौहान, निगम पटवारी श्री पंकज भार्गव ,भवन निरीक्षक श्री अजय शर्मा एवं पुरानी छावनी थाना पुलिस बल उपस्थित था।