दुकानदार के सिर में गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर11फरवरी2025। 03फरवरी को को फरियादी दिलीप श्रीवास निवासी वंशीपुरा मुरार ने अपने भतीजे रिपुदमन श्रीवास के साथ थानें में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 02.02.2025 की रात्रि करीबन 09.15 बजे वह व अपने साले दिनेश का लड़का रिपुदमन शादी में जाने के लिये घर से निकले थे जैसे ही वह वंशीपुरा पहुंचे तो देखा कि मेरे साले दिनेश की दुकान के पास गली में हमारे मोहल्ले के रहने वाले दो व्यक्ति दिनेश से गाली गौज कर रहे है इतने में दोनों ने दिनेश को नीचे पटक लिया और एक लड़के ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर दिनेश के सिर में 3-4 गोली मार दी और दोनों व्यक्ति मोटर साइ‌किल लेकर मौके से भाग गये। हम तुरंत दिनेश को मुरार अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत होना बताया।

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में दोनों आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0-55/25 धारा 103(1),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे व अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल को क्राइम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित फरार दोनों आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे, डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार व सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरी0 हितेन्द्र सिंह राठौर व इंचार्ज थाना प्रभारी मुरार उनि0 नरेन्द्र सिसोदिया के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त हत्या के प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों की तलाश उनके छिपने के संभावित जगहों पर की गई परन्तु वह नही मिले। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। दिनांक 10.02.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हत्या के प्रकरण में वांछित फरार आरोपी ग्राम पेमपुर आंतरी में छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को आंतरी रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पेमपुर आंतरी में दबिश देकर एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उक्त हत्या के प्रकरण में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को थाना मुरार के अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से उसके अन्य साथी एवं घटना में प्रयुक्त हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अपराध निरी0 हितेन्द्र सिंह राठौर, इंचार्ज थाना प्रभारी मुरार उनि0 नरेंद्र सिसौदिया, थाना क्राइम ब्रांच टीमः- उनि0 रमाकांत उपाध्याय, उनि0 राजीव सोलंकी, सउनि0 दिनेश तोमर, प्र.आर0 भगवती सोलंकी, सतेन्द्र राजावत, मनोज एस, आर0 रामवीर सिंह, योगेंद्र तोमर, राघवेंद्र सिंह, रत्नेश सिंह, श्रीकृष्ण तोमर, प्रमोद शर्मा, पवन झा, रुपेश शर्मा, गौरव, जितेंद्र गुर्जर, रणवीर शर्मा, थाना मुरार टीमः- उनि0 महेंद्र प्रजापति, प्र.आर0 जगजीत सिंह, आर0 जितेंद्र शर्मा, योगेंद्र सिकरवार, योगेंद्र गुर्जर, नीरज यादव, पंकज तोमर, जयहिंद जादोन, अनिल मावई, राजवीर गुर्जर, हरिशंकर शर्मा, राजू मोगिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *