ग्वालियर28फरवरी2023। ग्वालियर लोकायुक्त संगठन ने पंचायत सचिव रसाल सिंह तोमर पुत्र श्री सुमेर सिंह तोमर एंडोरी जिला भिंड निवासी ग्राम बकना सा पोस्ट बड़ौदा तहसील गोहद जिला भिंड को फरियादी वीर सिंह पुत्र श्री राम प्रसाद सिंह निवासी ग्राम आलरी का पुरा पंचायत एंडोरी तहसील गोहद जिला भिंड से दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक से शौचालय निर्माण में हुए व्यय की राशि शासन की योजनाओं के तहत निकालने के एवज में ₹2000 की रिश्वत मांग रहा था जिसे आज गोविंद ऑनलाइन की दुकान सर्वोदय स्कूल के पास गोहद रोड गोहद जिला भिंड में रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया। लोकयुक्त टीम ग्वालियर की कार्यवाही जारी है।
वहीं इस मामले में एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया है। जिस समय लोकायुक्त टीम ने आरोपी पंचायत सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, तो उसकी तबियत कुछ खराब होती टीम को नजर आई, जिस पर टीम के सदस्यों ने उसे अस्पताल ले जाने के बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नही है केवल उसके घर से किसी को बुला दिया जाए। इसके बाद आरोपी ने टीम से सदस्यों से ये भी कहा कि आप लोगों को घबराने की कोई जरूरत नही है, मुझे कुछ नही होगा। ये सब तो जीवन में चलता रहता है ये तो जीवन का हिस्सा है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही टीम द्वारा जारी रखी गई।