Indusind व HDFC बैंक के काउन्टर से चोरी करने वाला आरोपी पानीपत से अरेस्ट, 2 लाख बरामद, कई राज्यों में है वांटेड

ऽ पकड़े गये आरोपी ने इंडसइंड बैंक व एसडीएफसी बैंक के काउन्टर से ढाई लाख रूपये की रकम चोरी करना स्वीकार किया।
ऽ पकड़े गये आरोपी ने दिल्ली, हरियाणा एवं देश के अन्य राज्यों में चोरी व धोखाड़ी की घटनाएं कारित की हैं।

ग्वालियर। 15.12.2022। ग्वालियर शहर के सिटी सेंटर स्थित इंडसइंड बैंक में पैसा जमा कराने आये फरियादी के काउन्टर पर रखे पांच लाख रूपये में से डेढ़ लाख रूपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये थे। जिस पर से थाना विश्वविद्यालय में अप0क्र0 573/22 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इसी प्रकार थाना इन्दरगंज क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के काउंटर पर रखे एक लाख रुपये चोरी कर लिये थे जिस पर से थाना इन्दगरंज में अप0क्र0 529/22 धारा 420 भादवि कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। बैंक में हुई उक्त दोनों घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त अज्ञात चोर की पतारसी कर बैंक से चोरी गये रूपयों को बरामद करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री मोती उर रहमान,भापुसे द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र मामूर कर घटना में वांछित आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, डीएसपी अपराध द्धितीय श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीम कोे उक्त घटना के वांछित आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में आये तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में वांछित आरोपी का दिल्ली के आसपास मूव्हमेंट है। जिस पर से पुलिस की संयुक्त टीम को दिल्ली रवाना किया गया। दिल्ली में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित छिपने के ठिकानों पर दबिस दी गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के उक्त पते पर पहुंचकर दबिस दी तो एक घर के वाहर उक्त चोरी की घटना में वांछित आरोपी के हुलिया से मिलता जुलता हुआ एक सदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 06.12.2022 इंडसइंड बैंक में पैसा जमा कराने आये फरियादी के काउन्टर पर रखे पांच लाख रूपये में से डेढ़ लाख रूपये चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा ग्वालियर शहर के इन्दरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत एचडीएफसी बैंक से इसी प्रकार काउन्टर पर रखे हुए रूपयों में से एक लाख रूपये चोरी करने की घटना भी स्वीकार की। पकड़े गये आरोपी ने दिल्ली, हरियाणा एवं देश के अन्य राज्यों में चोरी व धोखाड़ी की घटनाएं कारित की हैं जिसके विरूद्ध दिल्ली, हरियाणा एवं देश के अन्य राज्यों में कई अपराध पंजीबद्ध हैं।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर से चोरी गये दो लाख रूपये बरामद किये और शेष रकम के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि शेष रकम होटल में रूकने और घूमने फिरने में खर्च हो गये। थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को अप0क्र0 573/22 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार किया गया।

मुख्य भूमिकाः क्राईम ब्रांच टीम उप निरीक्षक अमित शर्मा, प्र.आर. मुकेश चौहान, आरक्षक रूपेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुमित शर्मा, जैनेन्द्र गुर्जर।
सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक मनीष धाकड़, प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक नरेश गिल, थाना विश्वविद्यालय उप निरीक्षक बृम्हानंद शर्मा, सउनि भूपेन्द्र कटारे, प्र.आर. हरवीर यादव, आरक्षक राजकुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *