ABV-IIITM ग्वालियर में दो दिवसीय एलुमनाई मीट का शुभारम्भ

ग्वालियर15जनवरी2024।अटल बिहारी वाजपेयी – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर में दो दिवसीय एलुमनाई मीट का शुभारम्भ १५ जनवरी, २०२४ को संस्थान के सम्माननीय निदेशक महोदय प्रोफेसर श्री निवास सिंह एवं एलुमनाई मीट के मुख्य संयोजक प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव डीन ऑफ़ एलुमनाई एंड एक्सटर्नल रिलेशन्स की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। यह एलुमनाई मीट संस्थान में हर वर्ष १५ एवं १६ जनवरी को आयोजित की जाती है।

इस वर्ष देश एवं विदेश से लगभग ५० एलुमनाई इस एलुमनाई मीट का हिस्सा बने हैं। पहले दिन एलुमनाई का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ पारम्परिक तरीके से किया गया। इसके बाद स्पोर्ट्स कम्पटीशन एवं ट्रेज़र हंट जैसे कार्यक्रम रखे गए।

जिसमें संस्थान के एलुमनाई ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। लंच के बाद एलुमनाई स्पॉट लाइट प्रेजेंटेशन, स्टूडेंट आईडिया प्रेजेंटेशन, रिवाइंड इट एंड एथनिक ईव (बैच फोटोशूट) जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गए। सायंकाल में कल्चरल परफॉरमेंस एवं बोन फायर के साथ पहले दिन के कार्यक्रमों का विधिवत समापन हुआ। एलुमनाई मीट के मुख्य संयोजक प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव डीन ऑफ़ एलुमनाई एंड एक्सटर्नल रिलेशन्स हैं। उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *