ABV-IIITM ग्वालियर में दो दिवसीय अटल रिसर्च इनोवेशन कांक्लेव 2023 का आयोजन

ग्वालियर18दिसंबर2023।ABV-IIITM ग्वालियर संस्थान में दो दिवसीय अटल रिसर्च इनोवेशन कांक्लेव 2023 का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो. एस एन सिंह जी के मार्गदर्शन में दिनांक 18.12.2023 से 19.12.2023 तक किया जा रहा है । संस्थान के निदेशक प्रो. श्री निवास सिंह द्वारा सभी विद्वानो का स्वागत किया गया। उन्होने अपने उदबोधन में आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी, विद्वानो द्वारा बताए गए अनुभवों का लाभ लेंगे।

उक्त कार्यक्रम भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा TIDE परियोजना के अन्तर्गत स्वीकृत किया गया है । अपने प्रारंभिक उदबोधन मे कार्यक्रम के सलाहकार प्रो. अनुराग श्रीवास्तव ( Advisor TIIC) द्वारा उक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी ।

उक्त कार्यक्रम को देश-विदेश के विख्यात विद्वानों द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. मनोज दास के द्वारा बताया गया कि दिनांक 18.12.2023 को प्रारंभिक उद्बोधन संस्थान के निदेशक प्रो. श्री निवास सिंह, वियतनाम में भारत के काउंसिल जनरल डॉक्टर मनमोहन शेट्टी , बी के साहू निदेशक NRDC एवं प्रीत यादव chairperson IEEE CASS (NXP) द्वारा किया गया।

इसी कड़ी में वियतनाम में भारत के काउंसिल जनरल डॉक्टर मनमोहन शेट्टी ने प्रारम्भिक उद्बोधन में भारत सरकार के startup योजना के बारे में विस्त्रत जानकारी दी व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। संस्थान ने डॉ संदीप पाटिल (संस्थापक E-spin Nanotech pvt ltd) को उनके द्वारा किए गए अनुसंधानों के लिए सम्मानित किया। डॉ. प्रीत यादव द्वारा अपने उद्बोधन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के vision “यही समय है सही समय है, भारत का अनमोल समय है” की दिशा में सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ बी. के. साहू द्वारा अपने उदबोधन मे इनोवेशन की दिशा में भारत बर्ष द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासो के बारे में बताया । भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। दो दिवस तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम में निम्न गतिविधियां संपन्न की जाएगी – (1) व्यवसाय योजना प्रतियोगिता, (2) मॉडल प्रदर्शनी, (3) अमृत काल में प्रयोगशाला से बाजार तक अनुसंधान आधारित स्टार्टअप, (4) संस्थान के सभी विभागों का दौरा एवं अनुसंधानकर्ताओं में प्राध्यापकों की चर्चा एवं (5) समापन प्रस्तुति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *