ABV-IIITM लेडीज क्लब में धूमधाम से मनाया गया एनुअल डे प्रोग्राम

ग्वालियर04अगस्त2023।अटल बिहारी वाजपेई ट्रिपल आईटीएम लेडीज क्लब में आज एनुअल डे का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया । विगत 1 वर्षों से की गई अनेक सोशल एक्टिविटीज एवं जनकल्याण के कार्यों के बारे में सराहनीय उपलब्धियों को याद किया गया एवं ट्रिपल आई टी एम ग्वालियर के लेडीज क्लब की founder एवं अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह को क्लब के सदस्यों द्वारा विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए उनका अभिनंदन किया गया।

ट्रिपल आईटी एम के लेडीज क्लब को आज पूरा 1 साल हो चुका है एवं इस मौके पर सभी सदस्य काफी उत्साहित दिखे तथा उन्होंने अपने क्लब के 1 साल पूरे होने पर उसको हर्षोल्लास से मनाया तथा श्रीमती वंदना सिंह का आभार व्यक्त किया। लेडीज क्लब के द्वारा पिछले 1 वर्षों में जन कल्याण हेतु कई कार्य किए गए हैं जैसे सर्दियों में चाय वितरण कंबल वितरण कोरोना अवेरेनेस वर्कशॉप इत्यादि । श्रीमती वंदना सिंह ने बताया कि अब हम निरंतर आने वाले वर्षों में भी पहले की भांति अपने क्लब के द्वारा सोशल एक्टिविटीज करेंगे तथा शहर के हित हेतु अनेक कार्यक्रम करने की भी प्लानिंग है , जिसको सभी क्लब के मेंबर्स के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा ।

भविष्य में निरंतर प्रगति कर हम क्लब को एक उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करेंगे जिससे बाकी सब भी प्रेरणा ले सकें । समय-समय पर लेडीज क्लब के द्वारा जनसेवा के कार्य और अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है जैसे गरीब बस्तियों में जाकर कपड़े भोजन और फलों का वितरण शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां देना। क्लब के द्वारा श्रीमती वंदना सिंह के मार्गदर्शन में विगत १ वर्ष में निम्नलिखित गतिविधियां पूर्ण की गई —
15 अगस्त 2022 को हर घर तिरंगा सेलिब्रेट किया गया, 1 अक्टूबर 2022 को डांडिया महोत्सव सेलिब्रेट हुआ, 13 नवंबर 2022 को चिल्ड्रंस डे मनाया गया, 25 दिसंबर 2022 को मास्क डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम हुआ, 1 जनवरी 2023 से लेकर 15 जनवरी 2023 तक ग्वालियर के विभिन्न स्थानो पर ब्रेकफास्ट चाय और ब्लैंकेट डिसटीब्यूशन किया गया, 24 जनवरी 2023 को मैराथन ऑर्गेनाइज किया गया, 14 फरवरी 2023 को पुलवामा अटैक में शहीद हुए भारत के वीरों को ट्रिब्यूट दिया गया, 4 मार्च 2023 को वुमंस डे सेलिब्रेशन समस्त ट्रिपल आईटीएम की वूमेन फ्रेटरनिटी के साथ मनाया गया, 25 मार्च 2023 को संस्थान प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, 1अप्रैल 2023 को होली महोत्सव मनाया गया, 29 अप्रैल 2023 को को कोरोना अवेयरनेस का प्रोग्राम समस्त ट्रिपल आईटीएम के स्टाफ के लिए आयोजित किया गया, 16 मई 2023 को मदर्स डे सेलिब्रेशन तथा 5 जून 2023 को पर्यावरण दिवस सेलिब्रेट किया गया, 21 जून को योगा दिवस तथा आज दिनांक 4 अगस्त 2023 को लेडीज क्लब का एनुअल डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं। लेडीज क्लब निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

लेडीज क्लब की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया ने बताया कि हमारे इस क्लब के द्वारा जनजागृति से संबंधित कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित होते रहते हैं जिसमें कि क्लब के सभी सदस्य इस अवसर पर संस्थान की लेडीज़ क्लब की सचिव श्रीमति माधुरी पटनायक, तूलिका श्रीवास्तव, रूबी सिंह, रीना श्रीवास्तव, ज्योति अग्रवाल, डॉ अनुराज सिंह, सूजी जेंनकिन, आरती सोनी, भव्या पटेल, निकिता सिंह, बोधी चक्रवर्ती, मोनिका, पूजा प्रसाद, रिचा एवं अन्य के साथ मिलकर सामूहिक रूप से सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करते हैं । आने वाले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी एक भव्य आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *