ABV-IIITM के निदेशक प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह एजुकेशनिस्ट ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2023 से अलंकृत

ग्वालियर06दिसंबर2023। ग्वालियर एबीवी आई आई आई टी एम ग्वालियर के निदेशक प्रोफेसर श्री निवास सिंह को देश के प्रतिष्ठित सम्मान एजुकेशनिस्ट ऑफ़ द ईयर 2023 से अलंकृत किया गया है। सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश की IEEE सेक्शन के द्वारा आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रोफेसर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना सिंह भी उपस्थित रही। उत्तर प्रदेश IEEE शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह अवार्ड उन्हें प्राप्त हुआ । उन्हें IEEE Access के वरिष्ठ संपादक के रूप में भी चुना गया है।उनकी इस उपलब्धि पर IEEE के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवम संस्थान के सभी सदस्यों द्वारा बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *