ग्वालियर15दिसंबर2023।ABV-IIITM ग्वालियर द्वारा एमडीपी कार्यक्रम स्टार्टअप क्षमता निर्माण और रणनीतिक योजना पर उन्नत प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो. एस एन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त कार्यक्रम भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा स्वीकृत है ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 25 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया जिनका चयन मेरिट के आधार पर संपूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों से किया गया है । उक्त कार्यक्रम 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2023 तक चलेगा। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. मनोज दास द्वारा बताया गया कि इसी श्रृंखला के पांच अन्य स्वीकृत कार्यक्रम संस्थान में आगामी दिनों में संपन्न किए जाएंगे, जो कि भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किए गए हैं।