
ग्वालियर। ग्वालियर के लिटिल एंजेल्स हाईस्कूल के कक्षा १२ वीं के छात्र अभिजीत भार्गव ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड २०२२ की परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुये ९७.८ प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, जो ग्वालियर अंचल के लिये गौरव की बात हैं।
जेके टायर बानमोर के महाप्रबंधक वाणिज्य एसके भार्गव व अरूणिमा भार्गव के सुपुत्र अभिजीत भार्गव ने एकांउटेंसी में १०० में से १०० एकानोमिक्स में १०० में से ९९ और मैथ्स में १०० में से ९८ अंक प्राप्त किये हैं।
अभिजीत भार्गव की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उनके मित्रों ,परिजनों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।