ग्वालियर14 मई2023।मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस से इतर आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में जुटी है। आम आदमी पार्टी इस बार पूरे प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने वाली है।
ग्वालियर में आप की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता आगामी चुनाव को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई 2023 को जिलाध्यक्ष(यूथ विंग) ललित जायसवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ग्वालियर में विशाल बाइक रैली आयोजित करने वाली है। इस बाइक रैली से आम आदमी पार्टी ग्वालियर में चुनावी दमखम का प्रदर्शन करेगी।
बाइक रैली के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता बताती है कि, माननीय केजरीवाल जी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने जा रही है ग्वालियर में भी आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है, जिलाध्यक्ष(यूथ विंग) ललित जायसवाल जी के नेतृत्व में आयोजित होने वाली बाइक रैली हमारे लिए अत्यंत खास है क्योंकि इससे जरिए हम ग्वालियर के जनता जनार्दन से संपर्क कर पाएंगे