
ग्वालियर। 16.02.2023। विगत दिनों थाना ग्वालियर क्षेत्र में दो ठगों द्वारा एक व्यापारी को डॉलर देने का लालच देकर उसके साथ 02 लाख रूपये की ठगी किये जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को थाना बल की टीम बनाकर उक्त ठगी को अंजाम देने वालों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। आज दिनांक 16.02.2023 को एसपी ग्वालियर को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ठगी की बारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को छुट्टा की बजरिया ईदगाह के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा एएसपी शहर-मध्य को थाना ग्वालियर पुलिस बल की टीम से उक्त सूचना का तस्दीक कराते हुए कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरी0 राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान छुट्टा की बजरिया ईदगाह के पास भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख उक्त व्यक्ति, पास ही बने घर के कमरे की ओर भागा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, साथ ही उसने यह भी बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक और ठगी की बारदात को अंजाम दिया था। जिसमें उनके द्वारा पीड़ित को डॉलर दिखाकर उसे पेपर का बंडल पकड़ा कर उनसे 03 लाख रूपयों की ठगी की गई है। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से 20 अमेरिकी डॉलर का एक नोट व 02 मोबाइल ओप्पो व वीवो कंपनी के मिले। उक्त ठग की निशादेही पर पुलिस टीम ने उसके घर की अलमारी से पेपर के बंडल को बरामद किया जाकर विधिवत् जप्त किया गया है। पकड़ा गया उक्त आरोपी लोनी जिला गाजियाबाद (उ0प्र0) का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा उक्त ठग को थाना ग्वालियर के अपराध क्रमांक 61/2023 धारा 420,34 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उससे मिली विदेशी मुद्रा व उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि दिनांक 31.01.2023 को फरियादी बंसल मेडीकल के संचालक धीरज बंसल ने थाना ग्वालियर आकर रिपोर्ट की थी कि कुछ दिनों पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान पर सामान लेने आया था। उसने मुझसे डॉलर के बदले सामान देने की मांग की मेरे द्वारा मना किये जाने पर वह रूपये देकर सामान खरीदकर मुझसे मेरा विजिटिंग कार्ड लेकर चला गया। दिनांक 24.1.2023 को उक्त व्यक्ति द्वारा मुझे कॉल कर मुझसे पुनः डॉलर बदलने में मदद करने की मांग की मेरे द्वारा मना किये जाने पर उसने फोन रख दिया। दिनांक 31.01.2023 को मेरे पास दो नंबरो से कॉल आये और उन्होने मुझसे कहा कि उनके पास डॉलर करेंसी मौजूद है जिसकी भारतीय रूपयों में कीमत चार लाख रूपये है अगर वह चाहे तो 02 लाख रूपये नगद देकर वह डॉलर करेंसी खरीद सकता है जिसे वह बाद में बैंक मे केश भी करा सकता है। उक्त कॉलर के बहकावे में आकर मैने उसको दो लाख रूपये देने के लिये हामी भर दी। कॉलर ने मुझे रकम लेकर सेवानगर ऑटो स्टैंण्ड के पास बुलाया। मेरे वहां पहुंचने पर दो लोग वहां आये और मुझसे रकम लेकर डॉलर लेकर आने की बोलकर गली में निकल गये। कुछ देर इंतजार करने पर मैने देखा की गली में कोई नहीं आया। जिससे मुझे मेरे साथ ठगी की जाने का अहसास हुआ। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 61/2023 धारा 420,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
जप्त मशरूकाः 20 अमेरिकी डॉलर का नोट, 02 मोबाइल ओप्पो व वीवो कंपनी एवं पेपर बंडल।
सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ग्वालियर निरी0 राजेन्द्र सिंह परिहार, उनि0 रमाकांत उपाध्याय, प्रआर0 कमल परिहार, आर0 विवेक तोमर, अनुज जाट, धमेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है।