फायरिंग रेंज से एक कार सवार बदमाश गिरफ्तार, कट्टा और राउंड बरामद

थाना कम्पू पुलिस की अवैध हथियार रखने वाले बदमाश के खिलाफ कार्यवाही

थाना कम्पू पुलिस ने फायरिंग रेंज से एक कार सवार बदमाश को एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। दिनांक 15.04.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रेंडम चेकिंग कर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी इन्दरगंज रोबिन जैन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कम्पू उप निरीक्षक रूद्र पाठक के द्वारा थाना बल की टीम को क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग हेतु लगाया गया। दौराने इलाका भ्रमण दिनांक 15.04.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में फायरिंग रेंज के पास अपराध घटित करने की नियत से हथियार लेकर बैठा है। मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। मुखबिर द्वारा बताये स्थान फायरिंग रेंज के अंदर कम्पू पर अंधेरे में एक कार खड़ी दिखाई दी जिसमें एक व्यक्ति बैठा दिखा जिसने पुलिस को देखकर कार स्टार्ट कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर कार सवार बदमाश को पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाश का नाम पता पूछा तो उसने रिवर ब्यू कालोनी थाना मुरार ग्वालियर का रहने वाला बताया। संदेह होने पर उक्त व्यक्ति व कार की तलाशी ली गई तो कार की पीछे की सीट की जेब में एक कट्टा 315 बोर का मय एक जिंदा राउण्ड के मिला। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना कम्पू में अप0क्र0 132/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस द्वारा अवैध हथियार व फायरिंग रेंज पर खड़े होने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जप्त हथियार व कार:- एक कट्टा 315 बोर का मय एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड एवं ओडी कार क्रमांक एचआर26-सीए-4448

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी कम्पू उप निरीक्षक रूद्र पाठक, प्रआर. धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, प्रआर. रविकांत शर्मा, आर. हितेन्द्र शर्मा, आर. समीम खान, आर. बीरभान सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *