ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार के लिए नया टर्मिनल बनाने को लेकर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को लगभग एक महीने पहले पत्र लिखे जाने के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भी इसी मामले को लेकर हरदीप पुरी को दोबारा पत्र लिखने का मामला बीजेपी की अंदरूनी राजनीति में उबाल ला रहा है।
सांसद शेजवलकर द्वारा लिखे पत्र के बाद इसी मामले पर लगभग एक जैसी भाषा का पत्र सिंधिया द्वारा लिखे जाने को बीजेपी नेता सिंधिया द्वारा जबरन श्रेय लेने की होड मान रहे है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर समर्थक और ग्वालियरबीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य यशवर्धन जैन ने इसे लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होने लिखा है कि “दूसरे के द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेने के बजाए कोई बडा काम करें महाराज तो ग्वालियर की जनता का भला होगा।”
इस पोस्ट के साथ ही ग्वालियर बीजेपी के जिला कार्यकारिणी सदस्य यशवर्धन जैन ने ग्वालियर सांसद विवेक नाराणय शेजवलकर द्वारा 8 जनवरी 2021 को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को लिखे पत्र का फोटो साझा किया है साथ ही 10 फरवरी 2021 को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भी हरदीप पुरी को लिखा पत्र भी पोस्ट किया है। इसके साथ ही एक अखबार की कटिंग भी अपनी पोस्ट में यशवर्धन जैन ने डाली है जिसकी हेडलाईन है एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग बनवाने के लिए सांसद लिखेंगे नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र।
इस पोस्ट के माध्यम से सीधा सीधा इशारा किया गया है कि ग्वालियर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनवाने के प्रयास और पत्राचार सांसद विवेक शेजवलकर ने किया है लेकिन सिंधिया द्वारा इसका केवल श्रेय लेने के लिए ही दोबारा पत्र लिखा गया है। शेजवलकर समर्थक इससे खासे नाराज बताए जा रहे है।
इनका कहना है
मुझे ऐसा लगता है कि जिसने जिस काम के लिए प्रयास जिसने किया है उसका श्रेय उसे ही मिलना चाहिए। यही बात मुझे लगी, इसलिए मैने फेसबुक पर पोस्ट डाली हैं ये बात भी सही है कि टर्मिनल के लिए शेवलकर जी ने ही पहल की है। सिंधिया जी बडे नेता है वो ग्वालियर के लिए कुछ बडे प्रोजेक्ट लेकर आएं जिससे बीजेपी को भी फायदा और ग्वालियर की जनता भी लाभान्वित हो।
यशवर्धन जैन, कार्यकारिणी सदस्य, बीजेपी, ग्वालियर
इनका कहना है
यशवर्धन जैन जी की वो पोस्ट मैनें देखी नही है लेकिन टर्मिनल बनवाने, रेल का स्टापेज और इसी तरह के अन्य काम तो ग्वालियर सांसद कर ही रहे है। इससे बडे प्रोजेक्ट या कुछ नए काम राज्यसभा सांसद सिंधिया करें, चूंकि वो केंद्रीय राज्य मंत्री रहे है और उनका राजनीतिक कद काफी बडा रहा है। हो सकता है इसी भाव के साथ यशवर्धन जी ने वो पोस्ट लिखी है मैने उनसे इस बारे में बात भी करूंगा।
कमल माखीजानी, जिलाध्यक्ष, बीजेपी ग्वालियर