ग्वालियर। आखिरकार ग्वालियर व्यापार मेले(Gwalior-trade-fair) के आयोजन को हरी झंडी मिल गई है। ग्वालियर व्यापार मेले(Gwalior-trade-fair) के आयोजन के लिए पिछले कई महीनों से कवायद चल रही थी ग्वालियर व्यापार मेला संघ, कैट और चेंबर आफ कामर्स जैसी संस्थाएं लगातार इसके लिए प्रयास कर रही थी एमएसएमई मंत्री ने भी घोषणा की थी कि मेला 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा।
लेकिन उसके बाद भी कोई विधिवत घोषणा नही हो पाई। हांलाकि अब मेले पर छाया कुहासा छंट गया है। और 7 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह मेला का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री का अधिकृत प्रोग्राम भी जारी हो गया है। उनके साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मेला शुभारंभ का मौके पर मौजूद रहेंगे। मेला कब तक चलेगा। इसे लेकर अभी कोई जानकारी नही मिल पाई है। बताया जा रहा है। मेले के शुभारंभ मौके पर वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में 50 प्रतिशत छूट की भी घोषणा सीएम कर सकते है।
Read more- कमलनाथ के चचेरे भाई भाभी की हत्या में ग्वालियर से दो संदेही नोएडा पुलिस ने उठाए
मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय 134 नए केंद्र खोलेगा
कलेक्टर ने जनसुनवाई में ही अपने दस्तखत से बना दिया विजय का जाति और निवास प्रमाण पत्र
पत्नी के साथ 25 लाख की ठगी और दुष्कृत्य, दर्ज हुआ मामला