ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पदयात्रा पर सियासत तेज
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रद्युम्न सिंह पर साधा निशाना,
डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा मैं तो उनको धन्यवाद देता हूं कि वे कम से अपनी सरकार के खिलाफ निकले हैं……. हम उनको बधाई देते हैं कम से कम से कम सच्चाई स्वीकार की,डॉक्टर गोविंद सिंह कांग्रेस की जब सरकार थी तब उन्होंने कोई पद यात्रा नहीं की ना कोई कष्ट था ……. आज बेचारे बेचैन है अंदर अंदर घुटन महसूस कर रहे हैं…….. इस लिए घुटन को लेकर जनता के बीच पदयात्रा के माध्यम से अपनी बात कह रहे हैं डॉक्टर गोविंद सिंह।
प्रधुम्न की पदयात्रा बीजेपी सरकार में घुटन का प्रतीक-पूर्वमंत्री गोविन्द सिंह
