
ग्वालियर 29 जनवरी 2021/ ग्वालियर व्यापार मेला स्थित दस्तकारी हाट मेला परिसर में गाँधी शिल्प बाजार एक फरवरी से 10 फरवरी तक लगेगा। शिल्प मेले में देश के विभिन्न राज्यों के शिल्पी अपने सामान का विक्रय एवं प्रदर्शन करेंगे।
गाँधी शिल्प बाजार के प्रभारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिल्प मेले का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। ज्ञात हो गाँधी शिल्प बाजार का आयोजन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त हस्तशिल्प और संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प व हाथकरघा विकास निगम द्वारा किया जाता है।