ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई के बाद भी सरकारी अधिकारी -कर्मचारियों के रिश्वत लेने का मामला थम नहीं रहा है। आज लोकायुक्त पुलिस की टीम डबरा के छीमक वृत में नायब तहसीलदार के रीडर ओमप्रकाश शर्मा को ३ हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये दबोचा। यह रिश्वत रीडर ओमप्रकाश शर्मा ने फरियादी उदयभान रावत से नामान्तरण हेतु पेंडिग फाइल को निपटारे के लिये मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के अनुसार नायब तहसीलदार के रीडर ओमप्रकाश शर्मा ने काफी दिनों से उदयभान रावत की फाइल को निपटारे के लिये तीन हजार रूपये मांगे , तो उदयभान रावत ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। आज लोकायुक्त टीम डबरा छीमक पहुंची, वहां जैसे ही उदयभान ने ओमप्रकाश शर्मा को रंग लगे ३ हजार रूपये पकडाये तो पहले से ही तैयार बैठी टीम ने उसे रिश्वत की राशि सहित दबोच लिया। लोकायुक्त उप अधीक्षक प्रद्युम्र पाराशर के नेतृत्व में रिश्वत खोर रीडर को पकडने वाली टीम में निरीक्षक राघवेन्द्र तोमर, उप निरीक्षक सुरेश कुशवाह, आरक्षक हेमंत शर्मा , देवेन्द्र शर्मा आदि शामिल थे। उप अधीक्षक प्रद्युम्र पाराशर ने बताया कि कार्रवाई में पकडे गये आरोपी से पूछताछ जारी है।