ग्वालियर मुरैना हाईवे पर पर परसेडिया पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े पहुंचे बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर कैशियर विनोद पवैया से मारपीट कर महज 1 मिनट में 2 लाख 25 हजार लूट लिए। बदमाशों ने पूरी तैयारी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। वह सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर सोमवार सुबह पर सेडिया पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। और मात्र 1 मिनट में ही पूरी वारदात को अंजाम दे दिया। दहशत फैलाने की नीयत से बदमाशों ने गोली भी चलाई। यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने कहा है कि लुटेरों की तलाश में पुरानी छावनी थाने के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई है। लेकिन अभी तक बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है