चिटफंड कंपनियों की 109 करोड़ की 126 संपत्तियां कुर्क, नीलामी जारी

एंटी माफिया अभियान के तहत चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
लगभग 109 करोड़ रूपए लागत की 126 सम्पत्तियाँ कुर्क
कुर्क सम्पत्ति की नीलामी जारी

ग्वालियर 21 जनवरी 2021/ ग्वालियर जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में जिला प्रशासन की टीमों द्वारा विभिन्न चिटफंड कंपनियों की लगभग 109 करोड़ रूपए लागत की 126 परिसम्पत्तियाँ कुर्क कर ली गई हैं। साथ ही इनमें से लगभग 68 लाख रूपए की 4 परिसम्पत्तियों की नीलामी भी कर दी गई है। जिला प्रशासन ने कुर्क की गई शेष परिसम्पत्तियों को नीलाम करने के लिये न्यायालय से अनुमति लेने की कार्यवाही की जा रही है।
अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह ने बताया कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (चिटफंड) सक्षम डेयरी इंडिया लिमिटेड एवं सन इंडिया रियल स्टेट लिमिटेड की 4 सम्पत्तियों की 67 लाख 37 हजार रूपए में नीलामी की जा चुकी है। इसी तरह केएमजे लैण्ड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड की 67 सम्पत्तियों की कुर्की की गई है। कुर्की के बाद इन सम्पत्तियों का 34 करोड़ 58 लाख रूपए मूल्यांकन किया गया है। इसके अलावा परिवार डेयरी एण्ड एलायड लिमिटेड की 55 सम्पत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की गई है। इन सम्पत्तियों का मूल्यांकन 73 करोड़ 51 लाख रूपए आया है। कुर्क की गईं इन सम्पत्तियों को नीलाम करने के लिये न्यायालय से अनुमति लेने की कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *