अवैध रेत परिवहन की जाँच के लिये ग्वालियर में 7 नाके स्थापित

अवैध रेत परिवहन की जाँच के लिये जिले में 7 नाके स्थापित
फ्लाइंग स्क्वॉयड दल भी गठित

ग्वालियर 20 जनवरी 2021/ जिले में अवैध रेत परिवहन की रोकथाम एवं निगरानी के लिये कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जाँच नाके स्थापित कर अधिकारियों के दल को तैनात किया है। इन नाकों पर 24 घंटे निगरानी की जायेगी।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर जिले में बिजौली, उटीला, पुरानी छावनी, नयागाँव, डबरा तथा भितरवार शामिल हैं। इन नाकों पर पटवारी एवं संबंधित थाना क्षेत्र का बल लगाया गया है। बिजौली में स्थित नाके पर पटवारी श्री गजेन्द्र छारी, श्री गौरव चौहान, श्री राहुल दुबे तथा गजराज नरवरिया को तैनात किया गया है। इनके साथ संबंधित थाना क्षेत्र का पुलिस बल भी रहेगा। इसी प्रकार उटीला नाके पर पटवारी श्री राहुल भदौरिया, श्री दशरथ धाकड़ तथा श्री अवधेश यादव को तैनात किया गया है।
जाँच नाकों में पुरानी छावनी पर श्री सुरेश कुशवाह, श्री पवन नरवरिया व श्री जहार सिंह धाकड़ रहेंगे। भितरवार में पटवारी श्री विकास राठौर, श्री संजय यादव व श्री मनोज नरवरिया को तैनात किया गया है। इसी प्रकार नयागाँव नाके पर पटवारी श्री निशांत शर्मा, श्री राजेश कुरेचिया तथा श्री विकास जैन रहेंगे। सभी नाकों पर संबंधित थाना क्षेत्र का पुलिस बल तैनात रहेगा। डबरा नाके पर पटवारी श्री सुरेश जाटव श्री सिद्धेश्वर भगत, श्री अमित सांगोलिया तथा श्री सुंदर सिंह राणा को पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार महाराजपुरा नाके पर पटवारी श्री दीवान सिंह राजपूत, श्री हरिसिंह राजपूत, श्री पंकज शर्मा और श्री दीपेश राजौरिया को तैनात किया गया है। सभी नाकों पर प्रात: 6 से 2 बजे तक तथा दोपहर 2 से 10 और रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक के क्रम में कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
कलेक्टर ने नाकों पर दल तैनात करने के साथ ही एक फ्लाइंग स्क्वॉयड भी गठित किया है। इस फ्लाइंग स्क्वॉयड में संबंधित तहसील के तहसीलदार एवं आवश्यक पुलिस बल को रखा गया है।
जाँच के दौरान अवैध परिवहन पाए जाने पर संबंधित वाहन को पुलिस बल की सहायता से नजदीकी थाने में सुरक्षित रखा जायेगा तथा प्रतिवेदन खनिज शाखा को प्रस्तुत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *