कांग्रेस विधायक अजब सिंह, कांग्रेस नेता साहब सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भुजबल यादव के खिलाफ FIR दर्ज

ग्वालियर में एंटी माफिया मुहिम के तहत एक बार फिर पुलिस और जिला प्रशासन ने कडा़ई शुरू कर दी है ।इसके तहत 3 बड़े नेताओं पर पिछले 24 घंटे के भीतर एफ आई आर दर्ज हुई हैं। इनमें बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा यादव के पति भुजबल यादव पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप लगा है वही मुरैना के सुमावली के कांग्रेस विधायक विधायक अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ भी सरकारी जमीन घेरने का मामला दर्ज किया गया है ।इसके अलावा कांग्रेस नेता साहब सिंह के खिलाफ भी एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए ओहदपुर में उनके कब्जे से ढाई बीघा जमीन को मुक्त कराया गया है वहीं उनके खिलाफ एक और एफ आई आर दर्ज की गई है। इससे पहले उनके विश्व विद्यालय में कार्यरत भाई राकेश गुर्जर के बंगले को प्रशासन ने सील किया था।
भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा यादव के पति भुजबल यादव के खिलाफ एक बीघा जमीन पर कब्जा करने का थाना मुरार में मामला दर्ज हुआ है… इसके साथ ही भुजबल यादव पर जमीन के दोनों तरफ कच्ची सड़क बनाने और तहसील से फर्जी दस्तावेज बनवाने का भी आरोप लगा है। वही दूसरी ओर मुरैना की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
पटवारी हरिमोहन राजपूत ने शहर के महाराजपुर थाने में शिकायत की थी, की अजब सिंह कुशवाहा ने सरकारी जमीन को कब्जा कर रखा है और उसको बेच दिया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच की और जांच के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शहर के विश्वविद्यालय थाने पर कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर पर भी मामला दर्ज हुआ है। प्रशासन को जानकारी मिली थी कि वह ओहदपुर क्षेत्र में ढाई बीघा शासकीय जमीन घेर रखी है। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज लिया और एंटी माफिया मुहिम के तहत सरकारी जमीन को मुक्त कराने की कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *