मेला व्यापारी अर्धनग्न होकर करेंगे धरना प्रदर्शन, मेला आयोजन की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग

मेला व्यापारी व दुकानदार गुरुवार, 07 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के मुख्यालय पर अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

सवालजब देश में दीगर जगह मेले लग रहे हैं तो ग्वालियर मेला में विलंब क्यों !

मेला आयोजन तिथि अविलंब घोषित कराने मेला व्यापारी संघ ने संभागायुक्त को श्रीमन्त सिंधिया, नरेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह व सखलेचा के नाम दिया आग्रहपत्र

ग्वालियर, 06 जनवरी। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज मोतीमहल में संभागीय आयुक्त व मेला प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष श्री आशीष सक्सेना को राज्यसभा सदस्य श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नाम आग्रहपत्र सौंपकर वरिष्ठ नेतृत्व व मंत्रीगण द्वारा दी सहमति के अनुरूप ग्वालियर व्यापार मेला की शुभारंभ तिथि की शीघ्र घोषणा किए जाने की मांग की। संभागीय आयुक्त ने आश्वस्त किया कि मेला व्यापारी संघ की भावनाएं अविलम्ब राज्य शासन तक पहुंचाकर ग्वालियर मेला की आयोजन तिथि अविलम्ब घोषित करने के प्रयास किए जाएंगे।
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल, संजय दीक्षित के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामबाबू कटारे, महेन्द्र सेंगर, सुरेश हिरयानी, कल्ली पंडित, बब्बन सेंगर, अनुज सिंह, सुरेश गौड़, रिंकू कैन, राजकुमार जैन, चंदन सिंह बैस आदि मेला व्यापारीगण शामिल थे।
मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपने आग्रहपत्र में संभागायुक्त को स्मरण कराया कि श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2020-21 का आयोजन प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी किए जाने हेतु केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई थी। तदनुरूप प्रदेश शासन के उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मेला व्यापारीगण के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में 15 जनवरी से ग्वालियर व्यापार मेला लगाए जाने की सहमति प्रदान की थी। राजनीतिक व प्रशासनिक स्तर पर निर्मित इस सर्वसहमति का परिपालन करते हुए ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन की तिथि की घोषणा अविलम्ब की जाए ताकि मेला व्यापारी एवं दुकानदार अपने शोरूम, स्टाल लगाने के लिए तैयारी प्रारंभ कर सकें एवं ग्वालियर मेला प्राधिकरण व स्थानीय प्रशासन भी इस भव्य वार्षिक आयोजन के सुचारू व निर्विध्न संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूर्ण कर सके।
सभी मेला व्यापारीगण ने संभागायुक्त श्री सक्सेना के संज्ञान में यह महत्वपूर्ण तथ्य भी लाया कि ग्वालियर मेला के आयोजन में यदि और अधिक विलंब किया गया तो देश के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मेलों में दुकानें, शोरूम लगाने वाले मेला व्यापारियों का शिड्यूल अव्यवस्थित हो जाएगा। आयोजन में विलंब होने पर मौसम के प्रतिकूल तेवरों का भी सामना करना पड़ सकता है क्योंकि फरवरी के आखिर व मार्च माह की शुरुआत में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है, इस कारण मेला में विलंब किए जाने पर व्यापारीगण व सैलानियों, दोनों को ही असुविधा होगी। इसलिए मेला का शुभारंभ अतिशीघ्र किया जाना आवश्यक है। बिना विलंब किए ग्वालियर मेला की आयोजन तिथि की घोषणा अतिशीघ्र की जानी चाहिए। मेला व्यापारियों का कहना था कि जब देशभर में आगरा, सूरजकुंड सहित अनेक स्थानों पर कोरोना काल में भी एहतियात के साथ विभिन्न मेलों का आयोजन हो सकता है तथा ग्वालियर मेला परिसर में भी मप्र सरकार एवं भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्प मेले, शिल्पबाजार लगाए जा सकते हैं तो ग्वालियर मेला के आयोजन में विलंब क्यों किया जा रहा है जबकि मेला व्यापारी कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए तत्पर हैं।
मेला व्यापारीगण ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर एवं श्रीमन्त सिंधिया का इस बात के लिए आभार जताया कि उन्होंने कोरोना संकट के कारण अधर में लटके ग्वालियर व्यापार मेला के वर्ष 2020-21 के आयोजन को सुनिश्चित कराया है। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर एवं श्रीमन्त सिंधिया द्वारा दिए मार्गदर्शन अनुसार मेला व्यापारीगण कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग, मास्क व सेनेटाइजेशन के साथ अपनी दुकानें, शोरूम व स्टाल लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। म.प्र. शासन से इस वर्ष 2020-21 के ग्वालियर व्यापार मेला में भी बिकने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में ५० प्रतिशत की छूट दिए जाने का भी मेला व्यापारीगण ने आग्रह किया।

7 जनवरी गुरुवार को मेला दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे मेला व्यापारी

श्रीमन्त माधवराव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने आज घोषणा की कि ग्वालियर व्यापार मेला की आयोजन तारीख शीघ्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर सभी मेला व्यापारी व दुकानदार गुरुवार, 07 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के मुख्यालय पर अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी मेला व्यापारियों एवं दुकानदारों से नियत समय पर मेला प्राधिकरण के दफ्तर पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर अपनी आवाज को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इसके बाद भी ग्वालियर मेला के आयोजन की तारीख घोषित नहीं की जाती है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा क्योंकि यह उनकी रोजी-रोटी व ग्वालियर की गौरवशाली परंपरा को निर्विध्न बनाए रखने का सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *