ग्वालियर। ग्वालियर में वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर गए कर्मचारियों द्वारा सड़कों पर कचरा फेंके जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी व्यक्त की है। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन से सवाल-जबाव किए। देर शाम ग्वालियर निगम कमिश्नर संदीप माकिन को उनके पद से हटा दिया गया ।
सीएम ने पूछा कि वेतन देने में इतना विलंब क्यों हुआ? आप कमिश्नर हैं, शहर में स्वच्छता कायम रखना आपकी जिम्मेदारी है। लेकिन आपके सामने सड़कों को कचरा फेंका जा रहा है। यह सहन करने लायक नहीं है। सीएम बोले- अब बहुत हो गया। उन्होंने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से कहा- इनकी छुट्टी कर दो। मुख्यमंत्री ने सभी नगर निगमों के कमिश्नरों से कहा है कि यह सुनिश्चित कर लें कि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना चाहिए।
दरअसल, मामला यह है कि वेतन नहीं मिलने के कारण ग्वालियर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। रविवार को उन्होंने कचरा सड़कों पर फैंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। इसको लेकर रविवार को सीएम कार्यालय से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को निर्देश दिए थे कि कर्मचारियों का वेतन कराए ताकि सफाई व्यवस्था बहाल हो सके। बावजूद इसके कर्मचारी काम पर नहीं लोटे। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी व्यक्त की है।