ग्वालियर। संभाग की सेवढ़ा उप जेल में बंद हत्या के अारोपी की बर्थ डे पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद जेल महानिदेशक ने तीनों प्रहरियों व उप जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया। जेल में बंद हत्या के तीनों अारोपियों को भी जेल से स्थानांतरित कर दिया गया है।
सेवढ़ा उपर जेल में हत्या के अारोप में बंद साहिल गुर्जर की जेल के अंदर दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को महानिदेशक संजय चौधरी ने उप अधीक्षक हेमंत नागर सहित प्रहरी पुरुषोत्तम पांडे, अंबरीष भदौरिया व परमवीर बघेल को निलंबित कर दिया। जेल के अंदर हत्या के अारोप में बंद साहिल गुर्जर की बर्थ डे पार्टी में उसके जेल के अंदर बाहर के दोस्तों ने मिलकर पार्टी मनाई थी। इस वीडियो में जेल के गेट पर लगभग अाठ केक काटे जाने व एक दूसरे को केक लगाकर पार्टी मनाई थी अौर उसका वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो विगत दिवस सोशल मीडिया पर वायरल हुअा था। इस घटना के बाद महानिदेशक संजय चौधरी ने हत्या के मुख्य अारोपी साहिल गुर्जर को सेवढ़ा उप जेल से बड़वानी जेल में स्थानांतरित कर दिया है। जेल में बंद साहिल के दो अन्य साथियों को सागर व सतना जेल में स्थानांतरित किया गया है।