मेला आयोजन पर बैठक में व्यापारी बोले-तीन दिन में घोषित हो व्यापार मेला लगाए जाने की तिथि

श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला आयोजन पर बैठक में व्यापारी बोले
तीन दिन में घोषित हो व्यापार मेला लगाए जाने की तिथि
कोविड-१९ के मानकों का व्यापारी स्वयं करेंगे पालन व ग्राहकों से भी करेंगे मानकों का पालन करने की अपील

ग्वालियर २१ दिसम्बर| श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला कोविड-१९ को दृष्टिगत रखते हुए किस प्रकार लगाया जाये, इस पर चर्चा एवं सुझाव हेतु आज एक बैठक का आयोजन चेम्बर भवन में सायंकाल ४.३० बजे से किया गया| बैठक में एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य-महेश मुदगल, उमेश उप्पल, निर्मल जैन, संतोष जैन, राजेश बांदिल ‘मनीष’, साकेत आनंद आदि सहित मेला व्यापार संघ से महेन्द्र भदकारिया व चेम्बर सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे| बैठक की अध्यक्षता एमपीसीसीआई अध्यक्षता-विजय गोयल द्बारा एवं संचालन मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा किया गया|
बैठक में व्यापारियों ने एकराय से सुझाव दिया कि केन्द्रीय मंत्री-श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्यसभा सदस्य व पूर्व केन्द्रीय मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्बारा विगत दिवस घोषणा की गई है कि ग्वालियर व्यापार मेला लगेगा, इसलिए इसकी तिथि शीघ्रातिशीघ्र घोषित की जाना चाहिए, संभवत: आगामी तीन दिवस में इसकी घोषणा होना चाहिए ताकि व्यापारी इसकी तैयारियां प्रारंभ कर सकें| व्यापारियों ने सुझाव दिया कि हम स्वयं कोविड-१९ के मानकों जैसे मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करेंगे व ग्राहकों को भी इसके उपयोग के लिए कहेंगे और किसी भी ग्राहक को इसके बिना इंटरटेन नहीं करेंगे| ग्वालियर का व्यापार मेला ग्वालियर की शान है| यह लगाया जाना चाहिए जिस प्रकार हम अपने बाजारों में कोरोना के मानकों का स्वयं पालन करते हैं वैसे ही मेला में करेंगे|
बैठक में सभी व्यापारियों ने मांग की है कि गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी आरटीओ रजिस्ट्रेशन शुल्क में ५० फीसदी की छूट शासन द्बारा दी जाना चाहिए ताकि मेले का कारोबार गत वर्ष के कारोबार ११०० करोड़ को भी पार सके| शासन को ग्वालियर मेला को महोत्सव के रूप में आयोजित करना चाहिए, जिस प्रकार सरकार महोत्सव को स्वयं के खर्च पर करती है और उसमें नफा-नुकसान नहीं देखती है, उसी तर्ज पर मेला लगना चाहिए|
एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल एवं मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि जब केन्द्रीय मंत्री-श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्यसभा सदस्य व पूर्व केन्द्रीय मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्बारा इसे लगाने का आश्‍वासन दिया गया है और एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा भी इसे लगाने पर सहमत हैं तो इसकी तिथि की घोषणा शीघ्र करने की मांग आज ही पत्रों के माध्यम से की जायेगी|
बैठक उपरांत एमपीसीसीआई द्बारा प्रदेश के मुख्यमंत्री-श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री-श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमएसएमई मंत्री-श्री ओमप्रकाश सखलेचा, ऊर्जा मंत्री-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं सांसद-श्री विवेकनारायण शेजवलकर को पत्र प्रेषित किये गये|

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *