दिल्ली किसान आंदोलन की आग पहूंची ग्वालियर , घरसोन्धी ग्राम पंचायत गुरुद्वारा पर डबरा , चिनोर , भितरवार एवं ग्वालियर संभाग के किसानों ने की मीटिंग , 6 माह का राशन ट्रैक्टर में लादकर दिल्ली होंगे रवाना।

“””””किसान आंदोलन”””””

दिल्ली किसान आंदोलन में सम्मिलित होने के लिये संभागीय किसान बंधुओं संघटन की हुई मीटिंग

चीनौर ,डबरा , भितरवार पुरे ग्वालियर संभाग क्षेत्र से किसान”” 2″” दिसंबर को ट्रैक्टर ट्रॉली वं 6 महीने का राशन पानी बांधकर होंगे रवाना।

ग्राम पंचायत घरसोंदी के गुरुद्वारे पर डबरा, भितरवार एव चीनौर और पूरे ग्वालियर संभाग के किसानों की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा किसान निरोधी कृषि बिल लागू कर किसानों की फसल को व्यापारियों द्वारा ओने पौने भाव में खरीदा जा रहा है उसका विरोध करने वं कृषि बिल 2020 को बापस लिया जाये या बिल मैं संशोधन कर बिल।में एमएसपी पर कानून बनाये और बिल में जोड़ा जाए । किसान की फसल एमएसपी से नीचे ना खरीदी जाए और अगर कोई खरीदता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई जेल जाने का प्रावधान हो
दिल्ली में किसानों के द्वारा किए जा रहे “”””किसान आंदोलन “””में सम्मिलित होने के लिए निर्णय लिया गया है।

जिसमें चीनौर ,डबरा , भितरवार क्षेत्र व पुरे ग्वालियर संभाग से एक सैकड़ा से अधिक किसान मीटिंग में उपस्थित रहे यह पर गौर करने वाली बात यह है कि एक गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली भरकर वं 6 महीने का राशन पानी बांधकर साथ चलेंगे जब तक कृषि बिल वापिस नहीं लिया जाता तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे चाहे जान ही क्यों ना चली जाए।

2 दिसंबर को सुबह घरसौदी गुरुद्वारे पर ट्रैक्टर ट्रॉली इकट्ठा होकर डबरा होते हुए दिल्ली किसान आंदोलन के लिए होंगे रवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *