ग्वालियर। नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को शनिवार को दोपहर अार्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरोे(ईअोडब्ल्यू) ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा क्यों और कैसे पकड़े गए , इस बारे में EOW के SP अमित सिंह ने जानकारी दी।