ग्वालियर। दीपावली का त्यौहार वैसे तो खुशियां लेकर आता है लेकिन इस दौरान पटाखे चलाते वक्त अगर कोई हादसा हो जाए तो अक्सर लोगों को समझ नहीं आता कि किस तरीके का फर्स्ट एड लेना चाहिए ताकि अस्पताल पहुंचते तक पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े और उसके इलाज में ज्यादा परेशानी भी ना आए इस बारे में इंडिया टुडे एमपी ने बर्न एंड प्लास्टिक सर्जन डॉ रामकृष्ण गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया है कि हादसे के बाद तत्काल किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए।