
ग्वालियर। अपनी कार्यशैली के कारण जनता के बीच लोकप्रिय ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने आज एक बार पुनः दयालुता दिखाते हुए मानवता की मिसाल पेश की…विधायक श्री पाठक ने पवन शिवहरे नाम के व्यक्ति की नि:स्वार्थ भाव से मदद की…
कल दिनांक 08/11/2020 को ग्वालियर दक्षिण विधायक श्री प्रवीण पाठक जी जब अपने कार्यालय के बाहर आये क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान कर रहे थे,तभी उनकी नज़र पास में बैठे एक घायल व्यक्ति पवन शिवहरे पर पड़ी जिसने कुछ दिन पूर्व एक दुर्घटना में करंट लगने के कारण अपने दोनों हाथ खो दिये थे.. वह व्यक्ति विधायक श्री पाठक से मदद की उम्मीद में जब उनके कार्यालय पहुंचा तो उपचार के अभाव में उसके जख्मों से बदबू आ रही थी और वह दर्द से कराह रहा था..श्री पाठक ने तुरंत उस व्यक्ति के पास पहुँच कर विस्तृत ब्यौरा लिया तब मालूम हुआ कि कुछ दिन पहले करंट लगने के कारण व्यक्ति ने अपने दोनों हाथ खो दिए थे तब विधायक श्री पाठक ने उस पीड़ित व्यक्ति को मदद का पूरा आश्वासन दिया और उसके तत्काल बाद उपचार के लिए सामाजिक संस्थान मिशन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन को फोन पर जानकारी दी, संस्था की ओर से हरिमोहन,राकेश आर्य एवं प्रिंस श्रीवास्तव ने पहुँच कर लावारिश मरीज को उपचार हेतु ग्वालियर में भर्ती कराया एवं उसके बाद आज विधायक श्री पाठक ने अपने स्वयं के खर्चे पर सामाजिक संस्था मिशन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के सहयोग से पुनर्वास हेतु भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम में दाखिल कराया।
सामाजिक संस्था मिशन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के श्री हरि मोहन ने बताया कि
यदि आपको भी अपने आस पास इस तरह के जरूरतमंद व्यक्ति दिखाई दे तो निसंकोच इन नंबरों पर फोन करें।
8839597091
6265069841