3 महीने पहले महिला से मोबाइल झपट्टा मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, वनप्लस मोबाइल और बाइक जब्त

ग्वालियर, 10 अक्टूबर2025। दीपावली से पहले शहर में मोबाइल झपटमारों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। झांसी रोड थाना पुलिस ने महिला से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से वनप्लस कंपनी का मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जब्त की है।

घटना 6 जून की है। फरियादिया महिमा भदौरिया, निवासी कारबारी मोहल्ला, माधौगंज, ड्यूटी से घर लौटते वक्त फोन पर बात कर रही थीं। जैसे ही वह सीएनजी पेट्रोल पंप के पास पहुँचीं, पीछे से दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन छीन ले गए। महिला ने तत्काल थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना प्रभारी शक्ति यादव ने बताया कि तफ्तीश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नाका चंद्रवदनी बस स्टैंड पर बिना बिल के सस्ता मोबाइल बेचने की फिराक में है। पुलिस मौके पर पहुँची तो संदिग्ध युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप बरार (वंशकार) पुत्र जसवंत बरार (21 वर्ष), निवासी ग्राम राजपुर, थाना दिनारा, जिला दतिया बताया। तलाशी में उसके पास वही वनप्लस मोबाइल मिला जो महिला से छीना गया था।

संदीप ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने यह वारदात अपने साथी बबलू जोशी पुत्र विष्णु प्रसाद जोशी (45 वर्ष), निवासी ग्राम रेंहट, थाना घाटीगांव के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने बबलू जोशी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने दोनों के कब्जे से वनप्लस मोबाइल और हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (एमपी-07-ज़ेडवाई-6313) बरामद की है।

थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में उनि. आशीष शर्मा, प्र.आर. प्रमोद बाथम, प्र.आर. रामबरन लोधी, चालक नीरज, आर. संतोष शर्मा, आर. नीरज यादव, आर. अंगद यादव और सायबर शाखा के आर. प्रदीप एवं देवेश शर्मा — की भूमिका को पुलिस अधिकारियों ने सराहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *