पोरसा, 5 अक्टूबर2025।ग्लोबल डिस्ट्रिक्ट 3 की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग का आयोजन एम.आर. गार्डन, अटेर रोड, पोरसा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और ईश्वर प्रार्थना के साथ हुआ। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और स्वागत गीत के माध्यम से किया गया।
मीटिंग के दौरान सचिव एम.वी. अश्विनी गुप्ता ने पिछले बैठक की कार्यवाही का वाचन किया। तत्पश्चात रीजनल एवं ज़ोन चेयरपर्सन ने अपने-अपने क्लबों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी दी।
इसी अवसर पर पोरसा में नए क्लब “लक्ष्य जूनियर क्लब” की स्थापना की गई।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.वी. हरी मोहन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि अप्रैल माह से अब तक डिस्ट्रिक्ट 3 में 9 क्लबों के अधिष्ठापन समारोह, 4 गवर्नर यात्राएँ एवं 6 नए क्लबों का गठन संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी क्लब अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रहे हैं और सदस्य सहयोग, सेवा एवं समर्पण की भावना से कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में जून, जुलाई एवं अगस्त माह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्लबों को सम्मानित किया गया।
आयोजक क्लब की संयोजिका एम.वी. मंजू अशोक गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों और बोर्ड मेंबर्स का सम्मान स्मृति उपहार देकर किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने भी कैबिनेट में उपस्थित सभी सदस्यों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्लोबल के मुख्य अतिथि एम.वी. एस.के. गुप्ता, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र गुप्ता, प्रेसिडेंट एम.वी. सुरेश चंद गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट एम.वी. राम सहाय गुप्ता सहित ग्वालियर, मुरैना, अंबाह, पोरसा, आगरा, फिरोजाबाद एवं कानपुर से आए 110 एम.वी. सदस्यों ने भाग लिया।
सभा के उपरांत सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वरुचि भोज का आनंद लिया।
मंच संचालन एम.वी. शिखा गुप्ता एवं एम.वी. सीए नीतू गुप्ता ने किया।
कैबिनेट मीटिंग का सफल आयोजन नागाजी क्लब, राम कृपा क्लब एवं आनंदी क्लब पोरसा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।