बेलगढ़ा पुलिस ने पकड़ी 70 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर25सितंबर2025। बेलगढ़ा पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़कर 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त की है। आरोपियों के खिलाफ थाना बेलगढ़ा में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और विस्तृत पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार 23 सितंबर को जखवार तिराहा पर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति देखे गए। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में राजेन्द्र रावत (25) निवासी ग्राम जतरथी थाना करहिया और शानू खान (24) निवासी ग्राम मस्तूरा थाना बेलगढ़ा शामिल हैं।

मोटरसाइकिल के सीट के बीच रखे कैनों की जांच में 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मिली। आरोपियों ने इसे बेचने के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। शराब के साथ ही हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (एमपी 07 एनएफ 4121) भी जप्त की गई।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बेलगढ़ा अजय सिकरवार, प्र.आर. आदिराम धाकड़, प्र.आर. देवेंद्र सखवार, आर. राजेश राजावत, विष्णु जादौन, धीरज राठौर, जितेंद्र कुशवाह, संदीप और परमानंद की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *