ग्वालियर, 13 सितम्बर 2025।आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आदतन अपराधियों पर सख्ती करने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस ने व्यापक कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर 12 और 13 सितम्बर की दरमियानी रात शहर और ग्रामीण इलाकों में देर रात तक पुलिस की टीमें सक्रिय रहीं। अभियान के दौरान 160 स्थाई वारंट और 176 गिरफ्तारी वारंट तामील कराते हुए कुल 336 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 148 गुण्डों और 150 हिस्ट्रीशीटरों सहित जिला बदर आरोपियों की उनके घरों पर जाकर जांच की गई।
अवैध शराब, हथियार और फरार अपराधियों पर कार्रवाई
अभियान के दौरान थाना हजीरा, पुरानी छावनी, घाटीगांव, भितरवार और बिजौली में अवैध शराब से जुड़े एक-एक प्रकरण दर्ज किए गए। थाना पुरानी छावनी क्षेत्र से दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं डबरा सिटी में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न थानों में 12 अन्य प्रकरणों में भी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भूमिका
कॉम्बिंग गश्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम/अपराध) सुमन गुर्जर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर ने अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ पैदल गश्त किया। गश्त से पहले पुलिस बल को ब्रीफ कर संवेदनशील इलाकों, बैंक, एटीएम, होटलों, लॉज, धर्मशालाओं और ढाबों में जांच कराई गई। संदिग्ध वाहनों और मुंह ढके दो पहिया वाहन चालकों की भी विशेष जांच की गई।
अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस ने कई सक्रिय बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। गुण्डों और हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड अपडेट किए गए। पुलिस टीमों ने मोहल्लों में जाकर अपराधियों की पहचान कर चेकिंग की और उन्हें चेतावनी दी कि किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जेल से हाल ही में रिहा होकर आए आरोपियों की भी जांच कर उनके रिकॉर्ड में आवश्यक अपडेट किया गया।
पुलिस अधीक्षक का निर्देश
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए और गश्त का निरीक्षण कर सतर्क रहने की हिदायत दी। पुलिस द्वारा यह अभियान अपराध नियंत्रण के लिए लगातार जारी रहेगा ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।