ग्वालियर। 04 सितम्बर 2025।थाना पड़ाव पुलिस ने सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी अशोक सिंह रावत (58 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्राम बन्हेरी थाना आरोन का निवासी है और शिव कॉलोनी गुढ़ा में छिपकर रह रहा था।
थाना प्रभारी पड़ाव आलोक सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने परिजनों से मिलने गली नं. 5 शिव कॉलोनी गुढ़ा आने वाला है। इस पर थाना प्रभारी पड़ाव आलोक सिंह परिहार की अगुवाई में टीम ने घेराबंदी की। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।

आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अब मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह परिहार, उपनिरीक्षक संतोष भदौरिया, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र चौहान, आरक्षक अशोक सिकरवार, राजीव शर्मा, रवि यादव की सराहनीय भूमिक रही है