कांग्रेस का आरोप: भाजपा राज में ग्वालियर की स्वास्थ्य व्यवस्था ICU में, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भ्रष्टाचार उजागर

ग्वालियर18अगस्त2025। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने ग्वालियर की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बार-बार फॉल्स सीलिंग गिरने की घटनाएँ सरकारी लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करती हैं। शर्मा ने कहा कि यह अस्पताल मरीजों की जान बचाने के बजाय अब उनकी जान के लिए खतरा बन गया है।

सोमवार को अस्पताल की फॉल्स सीलिंग गिरने की घटना पर धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि यह किसी बड़े हादसे का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर अस्पताल बना रही है, वहीं दूसरी तरफ घटिया निर्माण सामग्री के कारण इमारत खुद ही मरीजों के लिए असुरक्षित साबित हो रही है।

कांग्रेस ने उठाए ये सवाल:

  • करोड़ों की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बार-बार हादसे क्यों हो रहे हैं?
  • घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों और अधिकारियों पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
  • भाजपा सरकार मरीजों की जान से खिलवाड़ क्यों कर रही है?

शर्मा ने बताया कि एनबीआरआई की निरीक्षण टीम ने भी हाल ही में अस्पताल के निर्माण में खामियों को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल की जनता को इलाज के लिए मजबूरन भोपाल या दिल्ली जाना पड़ता है, क्योंकि यहां डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और दवाओं की भारी कमी है।

कांग्रेस की मुख्य माँगें:

  1. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
  2. दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
  3. स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और दवाओं की कमी को तुरंत दूर किया जाए।
  4. ग्वालियर की जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

धर्मेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से आईसीयू में पहुंच चुकी है और भ्रष्टाचार की वजह से गरीब व मध्यम वर्गीय जनता को उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *