टेकनपुर BSF अकादमी में उपनिरीक्षक भर्ती क्रमांक 70 की दीक्षांत परेड संपन्न, देश की रक्षा के लिए तैयार हुए 52 नये अधिकारी, दो महिला प्रशिक्षु भी शामिल

टेकनपुर, ग्वालियर19जुलाई2025। सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी टेकनपुर में आज उपनिरीक्षक सीधी भर्ती क्रमांक 70 की रंगारंग दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी बीएसएफ अकादमी के निदेशक एडीजी डॉ. शमशेर सिंह ने ली। इस अवसर पर 52 प्रशिक्षुओं ने देश की रक्षा की शपथ ली। इन अधिकारियों में 49 स्नातक एवं 2 विशेष तकनीकी शिक्षा प्राप्त प्रशिक्षु शामिल हैं, जिनमें दो महिला अधिकारी भी हैं।

इन प्रशिक्षुओं ने 50 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें शारीरिक दक्षता, ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार लड़ने की तकनीक, विधि व कानून, मानवाधिकार अधिनियम, आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने जैसी महत्वपूर्ण विधाओं को शामिल किया गया।

दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को ट्राफियां व मेडल प्रदान किए गए। सनी क्षेत्री को ‘बैटन ऑफ ऑनर’, गोपाल को ‘बाधवा ट्रॉफी’, अनुराग शर्मा को ‘चंदेल ट्रॉफी’ और ड्रिल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महिला प्रशिक्षु रचना सिंह को ‘नरेश यादव ट्रॉफी’ प्रदान की गई।

इस अवसर पर डॉ. शमशेर सिंह ने कहा कि सभी प्रशिक्षुओं ने अनुशासन और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अकादमी के प्रशिक्षकों ने बहुआयामी प्रशिक्षण के माध्यम से इन अधिकारियों को दक्ष नेता के रूप में निखारा है जो सीमा की रक्षा के साथ देश में शांति और मानवाधिकारों की रक्षा करेंगे।

समारोह में संयुक्त निदेशक ब्रजेश कुमार, आईजी सीओटी उमेद सिंह, डीआईजी जसवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *