ग्वालियर 11 जून 2025/ नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय 12 जून को ग्वालियर के एक दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री विजयवर्गीय इस दिन वायुमार्ग द्वारा दोपहर लगभग 12.10 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर पहुँचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय ग्वालियर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद रात्रि लगभग 8.35 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 12 जून को ग्वालियर प्रवास पर
