प्रधान आरक्षक ने ली घूस, रंगे हाथों पकड़ा गया

सागर/टीकमगढ06मई2025। लोकायुक्त के शिकंजे में इस बार पुलिस विभाग का ही मुलाजिम फंसा है। कार्यवाही सागर लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देश पर टीकमगढ जिले के थाना बल्देवगढ में पदस्थ हेड कांस्टेबल पर हुई है।

सागर और रीवा के लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्रपाल सिंह लोधी, निवासी ग्राम पपावानी, तहसील टीकमगढ़, जिला टीकमगढ़ ने शिकायत की थी कि मारपीट के एक मामले में उसके परिजनों के नाम एफआईआर से हटाने के एवज में बालचंद्र बेलदार,प्रधान आरक्षक, 130 जो थाना बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ में पदस्थ है, 10 हजार रूपए की मांग कर रहा है।

पडताल में पता चला कि एफआईआर में फरियादी के परिजनों के नाम हैं ही नहीं, प्रधान आरक्षक झूठ बोलकर रिश्वत की मांग कर रहा है। जबकि इस प्रकरण में आवेदक के अतिरिक्त अन्य किसी का नाम नहीं होना ज्ञात हुआ। इस मामले में 5 हजार रूपए प्रधान आरक्षक 3 मई को ले चुका है।

इसके बाद लोकायुक्त ने विधिवत कार्यवाही करते हुए आज थाने के नजदीक ही एक दुकान पर आरोपी प्रधान आरक्षक को रिश्वत की रकम 5 हजार लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

कार्यवाही करने वाले टीम में उप पुलिस अधीक्षक संजय जैन और ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक अभिषेक वर्मा तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *