IPL क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा लगा रहे 3 सट्टेबाज गिरफ्तार

ग्वालियर 21.04.2025 – 20-21 अप्रैल की दरमियानी रात को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत सरकारी मल्टी के पास दाने बाबा मंदिर के पार्क में तीन लडके मोबाइल फोन से आईपीएल क्रिकेट मैच पर हार जीत का दांब लगाकर सट्टा खेल रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना बहोड़ापुर व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खेल रहे सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार व सीएसपी ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र सिंह तोमर व क्राईम ब्रांच निरीक्षक हितेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा थाना बहोड़ापुर व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया।

पुलिस टीम द्वारा दाने बाबा मंदिर के पार्क में जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये के तीन लड़के मोबाइल चलाते दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भगाने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उन्हेे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये तीनों लड़कों से नाम व पता पूछने पर पहले ने स्वयं को ग्राम जैतपुर थाना जौरा हाल सरकारी मल्टी सागर ताल रोड ग्वालियर, दूसरे ने ग्राम नया गाँव मानगढ थाना कैलारस जिला मुरैना, तीसरे ने ग्राम दीपेरा भटपुरा के पास थाना कैलारस जिला मुरैना का रहने वाला बताया।

पकड़े गये तीनों लड़कों के पास से मिले मोबाइलों को खोलकर चेक किया तो उनके मोबाइल के ब्राउजर में आईडी खुली हुई पाई गई जिनके माध्यम से तीनों मुम्बई विरूद्ध चेन्नई के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मेच पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे थे तथा तीनों के मोबाइल में उनके व्हाट्सएप में विभिन्न यूजर आईडी व पासवर्ड एवं लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों लड़कों से उक्त आईडी के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा उक्त आईडियां जैतपुर थाना जौरा निवासी एक व्यक्ति के द्वारा 20 हजार रुपये लेकर उन्हे देता है। जिसके माध्यम से हम तीनों आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खेलते है। पकड़े गये तीनों सटोरियों का यह कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का दंडनीय होने से तीनों के पास से मिले तीन मोबाइलों को विधिवत जप्त किया गया।

पकड़े गये तीनों सटोरियों एवं आईडी उपलब्ध कराने वाले के खिलाफ थाना बहोड़ापुर में अप0क्र0-226/25 धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व धारा 49 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बरामद मशरूका:- तीन मोबाइल।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक हितेन्द्र सिंह राठौर, थाना बहोड़ापुर टीमः- उनि0 रामचन्द्र शर्मा, आर0 सोनू त्यागी, गिर्राज शर्मा, क्राइम ब्रांच टीमः- उनि0 महावीर सिंह, प्र.आर0 भगवती सोलंकी, नरवीर राणा, आर0 योगेन्द्र सिंह तोमर, रामवीर सिंह, राधवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *